कौशाम्बी, अगस्त 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर कोतवाली के सिराथू रोड में एआरटीओ कार्यालय के समीप बुधवार की रात करीब एक बजे डंपर ने कार सवार लोगों को टक्कर मार दिया था। हादसे में 21 वर्षीय अस्पतालकर्मी मयंक दुबे निवासी रामपुर बढ़नावा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि डॉ. रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रोहित को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मामले में मृतक के पिता नवल किशोर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मयंक पेशाब करने के लिए कार से नीचे उतरा था, इसी दौरान डंपर ने टक्कर मारा था। इससे बेटे की मौत हुई, जबकि डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...