सीतामढ़ी, फरवरी 17 -- सीतामढ़ी। डॉक्टर्स मेंटरिंग कार्यक्रम के तहत एसकेएमसीएच की टीम ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर क्षमतावर्धन का प्रशिक्षण दिया। जहां मेडिकल कॉलेज के वरीय चिकित्सीय टीम ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी समेत सभी विभागों में मेंटरिंग विजिट की। अस्पताल के इमरजेंसी से लेकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने को लेकर अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों को आधुनिक चिकित्सीय प्रक्रियाओं एवं क्लिनिकल कौशल का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं इसके प्रबंधन में अपनाई गयी प्रक्रियाओं का मुल्यांकन किया गया। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.सुधा झा एवं अस्पताल प्रबंधक विजय झा ने मेंटिरिंग टीम को अपने चिकित्सक व कर्मियों के साथ नवजात एवं बाल चिकित्सा संबधी एवं केस आधारित प्रशिक्षण किया। जिसमें प्रसवकालीन आपात स्थितियों, नवजात ...