बुलंदशहर, अगस्त 20 -- जिले में अस्पताल, क्लीनिक, लैब संचालक नवीनीकरण नहीं करा रहे हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जून महीने तक का समय दिया गया था। 50 से अधिक ने अभी भी नवीनीकरण नहीं कराया है। ऐसे अस्पताल, क्लीनिक, लैब आदि के खिलाफ विभाग कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। जनपद में करीब 450 अस्पताल, क्लीनिक, लैब आदि पंजीकृत हैं। इन सभी का हर साल नवीनीकरण किया जाता है। हालांकि शासन की ओर से पांच साल तक का समय दिया गया है। अब जून महीने तक नवीनीकरण कराने के लिए समय दिया गया था, लेकिन अस्पताल संचालकों ने अभी तक नवीनीकरण नहीं कराया है। 50 से अधिक का नवीनीकरण अभी तक नहीं हो सका है। जबकि निर्धारित समय से डेढ़ महीने से अधिक समय हो गया है। इसके बाद भी संचालक नवीनीकरण नहीं करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे अस्पताल, क्लीनिक और लैब के खिलाफ कार्र...