हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- पटियाला से गंगा में अस्थि विसर्जन करने आए परिवार के साथ ठेली फड़ लगाने वालों ने मारपीट कर दी। सामान के रेट को लेकर कहासुनी के बाद कई आसपास के सभी लोग एकत्र हो गए और यात्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसमें परिवार के कई लोग घायल हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पवन कुमार शर्मा निवासी पटियाला ने बताया कि 28 नवंबर को उनकी माता का निधन हो गया था। बीते रविवार को पूरा परिवार हरकी पैड़ी पर अस्थि विसर्जन करने के लिए हरिद्वार आया था अस्थि विसर्जन करने के बाद शाम को वापस लौट रहे थे तभी हाथी पुल के पास और टोपी लेने के लिए दुकानदार से बात करने लगे सामान के रेट ज्यादा बताएं इस काम करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और फिर उनसे बहस शुरू कर दी। आरोप लगाया कि उसने अभद्रता करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। ...