हजारीबाग, फरवरी 16 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ऑर्थोपेडिक विभाग के एक चिकित्सीय टीम की ओर से एक जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया गया है। महानगरों के निजी अस्पतालों में ऐसे ऑपरेशन के 2- 3 लाख रुपए खर्च होता है लेकिन सरकारी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत ऐसा ऑपरेशन किया गया है। सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आर्थो ओटी पहुंचकर चिकित्सीय टीम के सभी डॉक्टर और सहयोगियों के साथ अस्पताल प्रबंधन के उपाधीक्षक को शॉल ओढ़ाकर और पुष्प भेंटकर उनका सम्मानित किया। ज्ञात हो कि चतरा जिले के जयपुर गांव निवासी 34 वर्षीय मरीज नरेश भुइयां की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी और इस कारण वह चलने- फिरने में असमर्थ हो रहे थे। अस्थि रोग विभाग के चिकित्सक डॉ. शशिकांत सिंह और डॉ. संजीव कुमार सिंह ने करीब ढाई घं...