बिहारशरीफ, जून 17 -- अस्थावां, निज संवाददाता। अस्थावां व सारे थाना में मंगलवार को शस्त्रों का सत्यापन किया गया। सीओ रविन्द्र चौपाल ने बताया कि शस्त्र लाइसेंसधारियों का समय-समय पर सत्यापन किया जाता है। अस्थावां थानाध्यक्ष लालमुनी दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र में 45 लाइसेंसधारी हैं। इनमें से 35 शस्त्रों का सत्यापन किया गया है। सारे थानाध्यक्ष रितु रंजन ने बताया कि थाना क्षेत्र में 10 लाइसेंसधारी हैं। इनमें से 8 का सत्यापन मंगलवार को किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...