बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- वोट प्रतिशत बढ़ने से बढ़ा रोमांच, चर्चा का बाजार गर्म अस्थावां, निज संवाददाता। अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांति और उत्साह के साथ हुआ। अब सभी को वोटों की गिनती का इंतजार है। बढ़े मत प्रतिशत ने रोमांच को और बढ़ा दिया है। प्रत्याशी, समर्थक व मतदाता, सभी नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। गांव की गलियों, चौक-चौराहों पर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। लोगों की माने तो इस बार महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है। सुरक्षा बलों की सख्त निगरानी से कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। इस बार अस्थावां सीट पर रोचक मुकाबला है। मतदाताओं ने जातीय समीकरण से उपर उठकर विकास व रोजगार जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी है। एनडीए, महागठबंधन, जनसुराज के साथ अन्य प्रत्याशी भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ ब...