बिहारशरीफ, जून 21 -- अस्थावां में बाढ़ से निपटने को प्रशासन ने कसी कमर कमजोर तटबंधों की होगी तत्काल मरम्मत सीओ ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठ राहत-बचाव कार्यों की अग्रिम रणनीति तैयार करने के दिए निर्देश फोटो: अस्थावां प्रखंड सभागार में शनिवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बैठक करते अंचलाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौपाल। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। कमजोर तटबंधों की मरम्मत, पानी के कटाव को रोकने और राहत-बचाव की अग्रिम रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार को प्रखंड सभागार में बैठक की गई। अंचलाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौपाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बाढ़ से पहले सभी सुरक्षात्मक उपाय पूरे कर लिए जाएं। सीओ रवीन्द्र कुमार चौपाल ने ब...