बिहारशरीफ, जून 26 -- अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के पशुपालकों को संगठित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बकरी सहयोग समिति का गठन किया गया है। दिव्या कुमारी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। भ्रमणशील पशु-चिकित्सक डॉ. सुबोध कुमार ने बताया कि यह समिति पशुपालकों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के साथ-साथ उनके लिए प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और बकरी खरीद-बिक्री के लिए एक स्थानीय बाजार भी उपलब्ध कराएगी। कोई भी इच्छुक पशुपालक इसका सदस्य बन सकता है। भविष्य में इसके माध्यम से बकरियों की खरीद-बिक्री के लिए एक स्थानीय बाजार भी विकसित किया जाएगा। पशुओं के लिए चारे की भी व्यवस्था की जाएगी। अध्यक्ष दिव्या कुमारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर जरूरतमंद पशुपालक को समिति से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। विशेष रूप से महिलाओं से अपील करती हूं कि ...