बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- अस्थावां में दिन-रात दोनों पालियों में शुरू करायी गयी साफ-सफाई अस्थावां को आदर्श नगर पंचायत बनाने में जुटे अधिकारी व कर्मी फोटो : अस्थावां नगर : अस्थावां नगर पंचायत में शुक्रवार की रात में साफ-सफाई करते कर्मी। अस्थावां, निज संवाददाता। बड़े-बड़े महानगरों की तरह अस्थावां नगर पंचायत की गलियों व सड़कों की रात में साफ-सफाई करायी जा रही है। नगर पंचायत के इस प्रयास से स्थानीय बाजार का नजारा पूरी तरह बदल गया है। पहले बाजार क्षेत्र में गंदगी और कचरे की समस्या आम बात थी, वहीं अब साफ-सफाई दिख रही है। मुख्य पार्षद लाडली सिन्हा ने बताया कि कोशिश है कि अस्थावां बाजार को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाकर यहां की छवि को नयी पहचान दी जाए। इसके लिए दिन और रात दोनों पालियों में सफाई की व्यवस्था की गई है। नियमित रूप से साफ-सफाई के साथ-साथ लाइट...