बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- अस्थावां, निज संवाददाता। डीसीएलआर विजय कुमार ने शनिवार को अन्य अधिकारियों के साथ प्रखंड की मालती, अंदी, ओंदा व गिलानी पंचायतों में मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने बूथों की भौगोलिक स्थिति, भवन की हालत, बिजली-पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि की जांच की। बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया कि सभी पंचायतों में बूथों की स्थिति की जांच चल रही है। जहां सुविधाओं की कमी है, वहां प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन का उद्देश्य है कि हर मतदाता को सुरक्षित, सहज और सुगम वातावरण में वोट डालने की सुविधा मिले। मौके पर सीओ रविन्द्र कुमार चौपाल, प्रेमरंजन कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...