बिहारशरीफ, जनवरी 28 -- अस्थावां में जल्द खुलेगा जिले का दूसरा जिंदा मछली बिक्री केंद्र यहां खरीदारों को मिलेंगी हर वेरायटी की जिंदा व ताजी मछलियां इलाके के छोटे-छोटे कारोबारी भी इससे जुड़कर सकेंगे कमाई फोटो मछली : अस्थावां प्रखंड के जाना में बनकर तैयार जिंदा मछली बिक्री केंद्र। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। रहुई के बाद अस्थावां के जाना में जिले का दूसरा जिंदा मछली बिक्री केंद्र खुलेगा। भवन बनकर तैयार है। जल्द ही उद्घाटन होगा। सुविधाओं से लैस बिक्री केंद्र में हर वेरायटी की जिंदा व ताजी मछलियां खरीदारों को मिलेंगी। शुद्ध और संक्रमणरहित मछलियों का स्वाद लेने के लिए शौकिनों को भटकना नहीं पड़ेगा। अच्छी बात यह भी कि बिक्री केंद्र से जुड़कर छोटे-छोटे मछली कारोबारी भी कमाई कर सकेंगे। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से बिहारशरीफ-बरबीघा मुख्य मार...