बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- अस्थावां में छोटे बूथों ने तोड़ा रिकॉर्ड, विशुनपुर में सर्वाधिक 83.62 फीसदी मतदान कमसपुर में सबसे कम 32.62% वोटिंग, ग्रामीण बूथों पर दिखा जबरदस्त उत्साह 2020 की तुलना में 5.6% अधिक पड़े वोट, औसत मतदान 56.81% रहा महिलाओं और युवाओं की भागीदारी से ग्रामीण इलाकों में दिखा जोश फोटो: मतदाता 01: अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के एक ग्रामीण मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाता। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। विधानसभा चुनाव में जीत और हार किसकी, इसका फैसला तो 14 नवंबर को होगा। लेकिन, अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों ने लोकतंत्र के प्रति अपनी बेहतर जिम्मेदारी निभाकर पहले ही दिल जीत लिया है। ग्रामीण बूथों पर मतदाताओं का ऐसा उत्साह दिखा कि वोटिंग का आंकड़ा 80 प्रतिशत को पार कर गया। इन गांवों ने न केवल जिले, बल्कि...