बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- श्रवण कुमार के फिर से मंत्री बनाये जाने पर जतायी खुशी अस्थावां, निज संवाददाता। श्रवण कुमार के फिर से मंत्री बनाये जाने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए अस्थावां बाजार में शनिवार को जमकर आतिशबाजी की। एक दूसरे को मिठाई खिलायी। रंग-अबीर लगाकर मुबारकबाद दी। जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिनयन कुमार ने कहा कि नालंदा की जनता ने विकास, विश्वास और सुशासन के पक्ष में मतदान किया है। श्रवण कुमार ऐसे नेता हैं जिन्होंने राजनीति के माध्यम से लोगों की सेवा की है। उन्होंने नालंदा की जनता का भी आभार व्यक्त किया है। मौके पर नवीन कुमार, सुभाष प्रसाद, अजीत चंद्रवंशी, अरविंद कुमार, शिवशंकर प्रसाद, शुभम कुमार, राजू यादव, सुभाष प्रसाद, कृष्णमुरारी प्रसाद, मुन्ना कुमार, अनिल रविदास, अभिषेक कुमार, प्रियांशु गुप्ता, नबाब, ...