बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- तैयारियां पूरी, 169 केन्द्रों पर होगा मतदान फोटो : अस्थावां चुनाव-अस्थावां प्रखंड कार्यालय परिसर में बना आदर्श बूथ। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है। प्रखंड के 169 मतदान केन्द्रों पर कुल एक लाख 40 हजार 528 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 73 हजार 841 पुरुष तो 66 हजार 683 महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर के चार मतदाता हैं। अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में कुल 81 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। चुनाव में शांति व सुरक्षा के लिए अस्थावां थाना में आईटीबीपी की दो कंपनी, सीआरपीएफ की एक कंपनी, बीएसएफ की एक कंपनी व जैप की एक कंपनी बुलायी गयी है। सारे में सीआरपीएफ की एक तथा आइटीबीपी के एक कंपनी को तैनात किया गया है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस भी सक्रिय रहेगी। बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया कि...