बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- अस्थावां पॉलिटेक्निक में दूसरे राउंड में 62 सीटों पर होगा नामांकन 24 से शुरू होगी दूसरे चरण की प्रक्रिया अस्थावां, निज संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पहले चरण के नामांकन के बाद अब दूसरे चरण की प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू होगी। पांचों ब्रांचों को मिलाकर कुल 62 सीटें खाली रह गई हैं, जिनपर दाखिला लिया जाएगा। सबसे अधिक 22 सीटें इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में रिक्त हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आनंद कृष्णा ने बताया कि प्रथम राउंड में सभी ब्रांचों के लिए 378 सीटें आवंटित की गई थीं। जिसके विरुद्ध 316 छात्रों ने रिपोर्ट किया और 251 ने अपना नामांकन अंतिम रूप से कराया। अब सिविल में 9, इलेक्ट्रिकल में 9, मैकेनिकल में 13 और कंप्यूटर साइंस में 9 सीटें दूसरे राउंड के लिए बची हैं। इन रिक्त सीटों पर नामांकन 24, 25 और 26 जु...