बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज में फिर 12 छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शन प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी मिलने पर छात्रों में खुशी की लहर हर साल इस कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों को होता रहा है कैंपस सेलेक्शन फोटो : 1.जानवी राणा 2. चितरंजन कुमार 3. प्रिया कुमारी 4. सूरज कुमार 5. विद्यानंद कुमार 6. रंजन‌ कुमार 7. गोपाल कुमार 8. रोहित कुमार 9.अंकित कुमार 10. आकृति राय 11.नीरज कुमार अस्थावां, निज संवाददाता। स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में इस बार फिर शुक्रवार की देर शाम में 12 छात्र-छात्राओं का प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी में कैंपस सेलेक्शन किया गया। प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्ण ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में कॉलेज के 56 छात्र शामिल हुए। दो चरणों में परीक्षा ली गयी। पहले चरण में लिखित तो दूसरे चरण में मौखि...