बिहारशरीफ, मई 4 -- अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों को दी गयी विदाई फोटो : अस्थावां 01 : अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज मे विदाई समारोह में शामिल छात्र-छात्राएं व अन्य। अस्थावां, निज संवाददाता। स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स की अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी। प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्ण ने कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की मनमोहक नृत्य, संगीत, नाटक व हास्य अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 'मिस्टर फेयरवेल का खिताब इलेक्ट्रिकल ब्रांच के प्रहलाद को मिला, जबकि 'मिस फेयरवेल सिविल ब्रांच की प्रिया को चुना गया। "मिस्टर परफेक्शनिस्ट" के रूप में शशि तो "मिस परफेक्शनिस्ट" के रूप में निशा को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...