बिहारशरीफ, जून 1 -- अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज के 8 छात्रों को फिर मिली नौकरी छात्रों को 2.98 लाख रुपये प्रतिवर्ष की पैकेज पर हुआ सेलेक्शन फोटो : प्रिया कुमारी अभिनव कुमार सुमित कुमार अजय कुमार आदित्य कुमार अविनाश कुमार आदित्य कुमार अंकित कुमार अस्थावां, निज संवाददाता। स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नित्य नई उपलब्धि हासिल कर रहा है। कॉलेज में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने से हर साल कई छात्रों को कैंपस सेलेक्शन के माध्यम से पढ़ाई करने के तुरंत बाद नौकरी मिल रहा है। इस बार फिर सिविल इंजीनियरिंग शाखा के सात व मैकेनिकल इंजीनियरिंग शाखा के एक छात्र को देश के नामी-गिरामी कंपनी में नौकरी करने का अवसर मिला है। प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्ण ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा छात्रों के बीच डिप्लोमा स्तर की शैक्षणिक योग्यता, राष्ट्रीय स्...