बिहारशरीफ, मई 8 -- अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज के 32 समेत सूबे के 100 छात्रों को मिला रोजगार कैंपस सेलेक्शन में अस्थावां समेत सूबे के 16 डिप्लोमा कॉलेजों के छात्र हुए शामिल 2 लाख 40 हजार वार्षिक पैकेज पर रोजगार मिलने से छात्रों में खुशी की लहर कैंपस सेलेक्शन में शामिल होने के लिए 16 कॉलेजों के 580 छात्रों ने कराया था पंजीकरण फोटो : अस्थावां कैंपस : अस्थावां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में गुरुवार को कैंपस सेलेक्शन में शामिल विद्यार्थी। अस्थावां, निज संवाददाता। अररिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, अरवल, अस्थावां, खगड़िया समेत सूबे के 16 राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों के 100 छात्र-छात्राओं को अग्रणी इंजीनियरिंग कंपनी में कैंपस सेलेक्शन के माध्यम से रोजगार दिया गया। अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज के 32 छात्रों ने कैंपस सेलेक्शन में सफलता पायी है। अस्थावां पॉल...