बिहारशरीफ, जनवरी 19 -- पंचायत समिति की बैठक में हुई कई मुद्दों पर चर्चा विधायक ने 16 भूमिहीन परिवारों को दिया बंदोबस्ती का पर्चा अस्थावां, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक की गयी। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। बताया गया कि प्रखंड के 111 आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल-जल की सुविधा नहीं है। 18 केन्द्रों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है। बैठक में विधायक डॉ. जीतेन्द्र कुमार भी शामिल हुए। उन्होंने 14 भूमिहीन परिवारों को बंदोबस्ती का पर्चा दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इससे पहले प्रमुख रोहित कुमार व उप प्रमुख विष्णुदेव प्रसाद सिंह ने अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया। बैठक में मनरेगा पीओ से विभिन्न योजनाओं में भुगतान की स...