बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- बिन्द में विधायक ने योजनाओं का किया शिलान्यास फोटो : बिन्द विधायक-बिन्द के इब्राहिमपुर में शनिवार को पुल का शिलान्यास करते विधायक डॉ. जीतेन्द्र कुमार। बिन्द, निज संवाददाता। अस्थावां विधायक डॉ. जीतेन्द्र कुमार ने प्रखंड की लोदीपुर पंचायत में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया। ननौर-खानपुर से काशी बिगहा जाने के लिए नोनिया नदी में पांच करोड़ 42 लाख, इब्राहिमपुर-छोटी घरियारी के बीच नोनिया नदी में तीन करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव और टोले सड़क से जुड़ गये हैं। उन्होंने कहा कि पुल बनने से एसएच 78 से बरबीघा की दूरी काफी कम हो जाएगी। बिन्द उनका जन्म स्थान व कर्मभूमि रही है। मुख्यमंत्री की सोच है कि विकास समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों ...