बिहारशरीफ, जून 14 -- अस्थावां की सहायक गोदाम प्रबंधक से जवाब तलब सदर एसडीओ ने गोदाम निरीक्षण के बाद की कार्रवाई फोटो : एसडीओ : अस्थावां में पीडीएस दुकान की शनिवार को जांच करते एसडीओ काजले वैभव नितिन। बिहारशरीफ/अस्थावां, निज प्रतिनिधि। शनिवार को सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन ने अस्थावां में स्थित अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में अनाज के बोरे अव्यवस्थित तरीके से रखे पाये गये। स्टॉक पंजी भी संधारित नहीं पायी गयी। यहां तक कि वजन करने वाली मशीन भी खराब थी। हालांकि, मशीन की मरम्मत कराने का आदेश पहले भी एजीएम को दिया जा चुका है। इसके बाद भी ठीक नहीं कराना लापरवाही बरतना कुछ और मामले की ओर इंगित कराता है। इन मामलों को सहायक गोदाम प्रबंधक अस्मिता कुमारी से जवाब मांगा गया है। इसके बाद एसडीओ ने अंदी पंचायत के देशना गांव स्थित जन वितरण प्रणा...