बिहारशरीफ, मई 20 -- अस्थावां की दो पंचायतों में शुरू होगी प्राकृतिक खेती 125 किसान करेंगे 50 एकड़ भूमि पर जैविक खेती मालती-ओंदा बनेंगी जैविक खेती की मॉडल पंचायत बिना रासायनिक खाद के होगी खेती, मिट्टी रहेगी उपजाऊ प्राकृतिक खेती से किसानों की लागत घटेगी, लाभ बढ़ेगा: बीडीओ अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के मालती और ओंदा पंचायत को प्राकृतिक खेती के मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। मंगलवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ सीमा कुमारी की अध्यक्षता में हुई निगरानी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। तय हुआ कि इन दोनों पंचायतों के 125 किसान 50 एकड़ जमीन पर पूरी तरह जैविक पद्धति से खेती करेंगे। बीडीओ ने कहा कि किसानों को सरकार की ओर से प्रशिक्षण, तकनीकी मार्गदर्शन और जैविक घटकों की सुविधा दी जाएगी। रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग से ...