बिहारशरीफ, जून 30 -- अस्थावां और हिलसा नगर निकाय उपचुनावों के नतीजे घोषित अस्थावां में बसंती देवी ने 17 वोटों से दर्ज की रोमांचक जीत हिलसा में प्रमोद कुमार ने 304 मतों के बड़े अंतर से लहराया परचम दोनों सीटें दिवंगत पार्षदों के निधन से हुई थीं खाली फोटो: 01 चुनाव: अस्थावां में सोमवार को जीत के बाद समर्थकों के साथ नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद बसंती देवी। 02 चुनाव: हिलसा में सोमवार को जीत के बाद फूल-मालाओं से लदे नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार का स्वागत करते समर्थक। हिलसा/अस्थावां, निज संवाददाता। अस्थावां नगर पंचायत और हिलसा नगर परिषद के एक-एक वार्ड के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे सोमवार को मतगणना के बाद घोषित कर दिए गए। अस्थावां नगर पंचायत के वार्ड संख्या-3 से दिवंगत पार्षद विशुनधारी पासवान की पत्नी बसंती देवी ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज ...