बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- अस्थावां : 28 राउंड की गिनती में एक बार भी पीछे नहीं हुए डॉ. जीतेन्द्र अपने प्रतिद्वंदी को 40708 वोट से दी मात पहले राउंड में ही बनायी थी 1581 वोट की बढ़त बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि/अमित कुमार। अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी डॉ. जीतेन्द्र कुमार ने एक बार फिर से झंडा गाड़ दिया। कुल 28 राउंड की मतगणना में एक बार भी वे पीछे नहीं हुए। पहले राउंड में ही उन्होंने 1581 मतों की बढ़त बना ली थी। हर राउंड के बाद यह बढ़त और मजबूत होती गयी। गिनती समाप्त होने के बाद उन्हें कुल 90 हजार 542 वोट मिले और उन्होंने 40 हजार 708 वोटों से जीत हासिल की। चुनाव पूर्व लोग अनुमान लगा रहे थे कि अस्थावां में कड़ा मुकाबला होगा। जनसुराज की प्रत्याशी भी एनडीए के वोटों मे सेंधमारी कर रही थी। इसके बाद भी डॉ. जीतेन्द्...