प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- विद्या वाहिनी मैदान पर बने अस्थायी बस अड्डे पर यात्रियों की दिक्कतें दूर की जा रही है। रोडवेज प्रशासन की पहल पर यहां दो रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आरओ पानी की सुविधा शुरू कर दी गई है। वहीं, यात्री शेड में स्टील बेंच लगा दिया गया है। बसों का एनाउंसमेंट भी शुरू हो गया है, जिससे यात्रियों को सही समय पर बसों की जानकारी मिल रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कैंटीन खोलने की तैयारी चल रही है और जरूरत के अनुसार सुविधाएं और बढ़ाई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...