मुंगेर, नवम्बर 10 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा प्रखंड के भालर-लालखां मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिया 31 अक्तूबर को अचानक धंस गई थी। जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। अगले दिन ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से मिट्टी और ईंट भरकर इसे अस्थायी रूप से चलने लायक बनाया गया। पर पुलिया अब भी खतरनाक स्थिति में है। इसके बावजूद भारी वाहनों का पिरचालन जारी है, जिससे किसी भी वक्त दुर्घटना हो सकती है। यह मार्ग धरहरा, जमालपुर और मुंगेर का प्रमुख संपर्क पथ है। प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के साथ कृषि और व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े वाहन गुजरते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया वर्षों पुरानी और लंबे समय से जर्जर थी। मरम्मत की शिकायतें कई बार विभागीय अधिकारियों से की गईं, लेकिन अनदेखी की गई। लगातार बारिश, मिट्टी कटाव और भारी वाहनों के दबाव से पुलिया क...