लखनऊ, दिसम्बर 2 -- लखनऊ में शादी आदि समारोहों के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन न मिलने से उपभोक्ता बेहद परेशान हैं। कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले लोग लगातार बिजली उपकेंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस समस्या से नाराज होकर उपभोक्ता अब अधिकारियों से लेकर सोशल मीडिया तक पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा ने मंगलवार को बताया कि जानकीपुरम निवासी विष्णु कुमार सिंह ने शादी के कार्यक्रम के लिए बिजली विभाग में अस्थाई कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, फिर भी उन्हें कनेक्शन नहीं दिया गया। उन्होंने विभाग इस समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...