प्रयागराज, जनवरी 7 -- प्रयागराज। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच अस्थायी बस अड्डे से बस पकड़ने वाले यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सिविल लाइंस स्थित बस अड्डे के पुनर्निर्माण के चलते विद्या वाहिनी इंटर कॉलेज के मैदान में अस्थायी बस अड्डा बनाया गया है, जहां से कानपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़ और रायबरेली रूट की बसों का संचालन किया जा रहा है। अस्थायी व्यवस्था होने के कारण यहां सुविधाएं सीमित हैं। यात्रियों के बैठने के लिए टीन शेड लगाए गए हैं, जो दोनों ओर से खुले होने के कारण ठंड और कोहरे से बचाव नहीं कर पा रहे हैं। इससे खासकर सुबह और देर रात बस पकड़ने वाले यात्रियों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, गोरखपुर रूट की बसें झूंसी से मिलने के कारण यात्रियों को अतिरिक्त परेशानी उठानी पड़ रही है। मंगलवार को गोरखपुर जाने के लिए अ...