रामपुर, अप्रैल 11 -- दढ़ियाल में कोसी नदी के पुल पर मरम्मत का काम तेज गति से पूरा किया जा रहा है। पुल के स्लैब और प्वाइंट जर्जर हैं जिनको जेसीबी की मदद से उखड़वाकर ठीक कराया जा रहा है। मरम्मत कार्य की वजह से इधर से नैनीताल और रामनगर को जाने वाले ट्रैफिक का रूट बदला है। पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता कृष्णवीर सिंह ने बताया कि कोसी पुल पर मरम्मत कार्य तेज गति से चल रहा है। पुल के नीचे की मरम्मत लगभग हो गई है। पुल के 245 मीटर लंबाई में ज्वाइंटर बदले जाने हैं। पुल पर कंक्रीट का भी कार्य होगा। दूसरी ओर वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। बाजपुर से आना वाला ट्रैफिक स्वार से खौद होकर टांडा पहुंच रहा है। इसी प्रकार मुरादाबाद से आने वाला ट्रैफिक टांडा से खौद होकर स्वार होते हुए बाजपुर व नैनीताल को डायवर्ट किया है। लोगों ने डायवर्ट र...