मेरठ, नवम्बर 23 -- सरूरपुर। सरधना-बिनौली रोड स्थित संजय गांधी पीजी कॉलेज के सामने सलावा राइट माइनर पर बना अस्थायी पुल दूसरे दिन शनिवार को भी ठीक नहीं हो पाया। इसके चलते रोड पर दोनों और वाहनों की लम्बी-लम्बी लाइन लगने से भीषण जाम लग गया। राहगीर हलकान रहे। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने अफसरों को फोन कर जल्द वैकल्पिक मार्ग तैयार कराने की मांग की। सरधना-बिनौली रोड पर बना अस्थायी पुल शुक्रवार दोपहर धंस गया था जिस पर रोड़ी से लदा ट्रक मिट्टी में धंसकर फंस गया था। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई थी। मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं थी और जाम लगा रहा। ग्रामीण गांवों के वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजरे। दूसरे दिन शनिवार को भी अस्थायी पुल के ठीक नहीं होने से सरधना-बिनौली रोड पर भीषण जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने अपने निजी वाहनों से...