मुंगेर, नवम्बर 12 -- तारापुर,निज संवाददाता। शहर में अतिक्रमणकारियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं। सड़क किनारे दुकानें सजाकर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वालों पर प्रशासन की निष्क्रियता ने इनके मनोबल को और बढ़ा दिया है। हालात यह है, कि अब अतिक्रमणकारी तारापुर थाना से सटे शहीद चौक के समीप सड़क किनारे बने अस्थायी पुलिस शिविर तक पर कब्जा जमा लिया है। जिस जगह कानून-व्यवस्था की निगरानी होनी चाहिए, वहां अब अवैध रूप से दुकानें सज रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण की वजह से सड़क संकरी हो गई हैं। रोजाना घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सड़क पार करने में परेशान रहते हैं। दोपहिया वाहनों को भी निकलने में कठिनाई होती है। राहगीरों के अनुसार, कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो कोई कार्रवाई होती है और न ...