नोएडा, जनवरी 24 -- - पीड़ित ने पिता-पुत्र के खिलाफ फेज-दो थाने में दर्ज कराया केस नोएडा, संवाददाता।फेज-दो थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में अस्थायी दुकान के आगे अस्थायी दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष की ओर से पिता-पुत्र ने मिलकर दुकानदार का सिर फोड़ दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिहार के जिला सारण के शेरपुर गांव निवासी सोमनाथ शाह ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में ईकोटेक तीन थाना क्षेत्र के कुलेसरा गांव में किराए पर रहते हैं। वह वर्तमान में नगला चरणदास सब्जी मंडी में अस्थायी दुकान पर सब्जी बेचते हैं। 20 जनवरी को उनकी दुकान के आगे आशीष कुमार नामक व्यक्ति ने अपनी अस्थायी दुकान लगाने की कोशिश की। इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी का पुत्र विवेक भी व...