भागलपुर, नवम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर की ठप पड़ी जलापूर्ति योजना को फिर से शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) तक गंगा का पानी पहुंचाने के लिए हनुमान घाट पर अस्थायी चैनल तैयार कर लिया गया है। यह चैनल गंगा के दूर खिसकने के कारण पैदा हुई पानी की कमी की समस्या को दूर करेगा। गुरुवार देर शाम तक चैनल के साथ-साथ गंगा किनारे एक तालाबनुमा गड्ढा भी खोदा गया है। चैनल के माध्यम से पानी पहले इस गड्ढे में स्टोर होगा, और फिर मोटर के जरिए इसे डब्ल्यूटीपी तक इंटेक किया जाएगा। बुडको के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार से पानी छोड़ने की उम्मीद है, जिसके बाद शहरी जलापूर्ति बहाल हो सकेगी। हाल ही में चालू हुआ डब्ल्यूटीपी प्लांट भी पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण अपनी क्षमता के अनुसार आपूर्ति नहीं कर ...