कुशीनगर, फरवरी 11 -- कुशीनगर। सदर सहित जनपद की अन्य तहसीलों में कई अस्थायी कर्मियों (कंप्यूटर ऑपरेटर) के हाथों में सरकारी दस्तावेजों की बागडोर है। जाति, आय, निवास, पेंशन, किसान सम्मान निधि, वरासत और नामांतरण सहित सभी कार्य ऑनलाइन होने के बाद से इन अस्थायी कर्मियों के हाथों में ही आवेदन पत्रों को अग्रसारित कर रिपोर्ट लगवाने से लेकर निर्गत कराने तक का जिम्मा होता है, जिसके लिए इन्हें विभाग ने अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और डिजिटल सिग्नेचर दे रखा है, लेकिन इनके स्तर से उन्हें समय पर कंप्यूटर में फीड न किए जाने से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक लोकवाणी की वेबसाइट के जरिए ही अब सभी प्रकार के आवेदन पत्रों को राजस्वकर्मियों से लेकर अफसरों तक अग्रसारित करने तथा उस पर रिपोर्ट लगवाकर निर्गत करने की व्यवस्था है। बताया जाता है क...