चाईबासा, अगस्त 25 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला मे एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में विषयवार अस्थायी अतिथि शिक्षकों के विभिन्न 94 पदों पर नियुक्ति हेतु सोमवार को टाटा कॉलेज- चाईबासा स्थित बहुउद्देशीय सभागार में परीक्षा हुई। जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान संधारित सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा उपस्थित सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा संचालन के नियमों से अवगत करवाते हुए सभी को शुभकामनाएं भी दी गयीं । परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को जिला समाहरणालय परिसर में सोमवार को ही प्रवेश पत्र का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...