रामपुर, नवम्बर 9 -- मुरादाबाद मॉर्ग पर कोतवाली के निकट अस्थाई बस स्टैंड पर सड़क किनारें बिजलीं विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रांसफार्मर रखा गया है। ट्रांसफार्मर के पास लोगों की आवाजाही होती है। इतना ही नहीं मुरादाबाद को जाने के लिए निजी बस का अस्थाई बस स्टॉप होने से यहां बस खड़ी होती है। ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने, आग लगने से ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर बस का इंतजार करती सवारियां चपेट में आ सकती है। ट्रांसफार्मर के चारों और कुछ भी नहीं लगाया गया है। जिससे खतरा अधिक बना हुआ है। अस्थाई बस स्टैंड पर जनहित की सुरक्षा को देखते हुए ट्रांसफार्मर से जनहित को होने बाले नुकसान से बचाब के उपाय किये जाने चाहिए। साथ ही टीएफ का यह। से हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखें जाने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...