प्रयागराज, मई 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डे के अस्थाई निर्माण के लिए रोडवेज अब केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष और सेना के अधिकारियों से मिलेंगे तथा उनसे जमीन देने के लिए अनुमति मांगेंगे। अभी तक कहीं भी अस्थाई बसों के लिए जमीन नहीं मिल सकी है। सिविल लाइंस डिपो के एआरएम जयकरन एवं लीडर रोड डिपो के एआरएम सीबी राम ने बुधवार को इस प्रकरण में मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) कुंवर पंकज से मुलाकात की। उन्हें बसों के संचालन के प्रस्तावित स्थलों की सूची सौंपी जिसमें विद्या वाहिनी मैदान, केपी कॉलेज मैदान, तेलियरगंज स्थित प्रिटिंग इंस्टीट्यूट का मैदान, नेहरू पार्क मैदान, प्रयागराज जंक्शन के सामने लीडर रोड बस स्टेशन शामिल रहा। अफसरों ने कहा कि अगर परेड मैदान या केपी कॉलेज मैदान मिल जाए तो एक ही स्थान से सभी रूट की बसों का संचा...