बरेली, अक्टूबर 13 -- अस्थाई पटाखा बाजार लगाने के लिए प्रशासन ने स्थलीय रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट आने से पहले ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। आरोप है कि कुछ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और प्रबंधक मिलीभगत कर मैदान की क्षमता से अधिक दुकान लगवाने के लिए एडवांस में पैसे जमा कर रहे हैं। पिछली बार एक इंटर कॉलेज के लिए 24 लाइसेंस जारी हुए थे। जबकि इस बार 70 दुकानों से एडवांस में भुगतान लिया जा चुका है। यदि क्षमता से अधिक दुकानें लगती है तो जान माल के लिए खतरा बना रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...