बागपत, जून 27 -- छपरौली। छपरौली थाना क्षैत्र के सिलाना गांव में गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर मदरसे के सामने तालाब के गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई अस्थाई नाली को बंद कराया गया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और पुलिस की मौजूदगी में नायब तहसीलदार के साथ धक्कामुक्की तक हुई। बताया गया कि यहां पूर्व में एक नाली के निर्माण को लेकर ग्रामवासियों और मदरसा प्रबंधन के बीच विवाद चल रहा था। मामला न्यायालय में जाने के बाद कोर्ट से अस्थाई नाली को बंद कराने के निर्देश दिए गए थे। इस नाली को बंद कराने के लिए राजस्व विभाग की टीम और पुलिस फोर्स को लेकर नायब तहसीलदार गांव में पहुंचे थे और जैसे ही नाली को बंद करने की कार्रवाई शुरु हुई तो एक पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया। एडीओ पंचायत अमित वर्मा, कृषि सहायक विकास अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, गांव सचिव अमित त...