बरेली, जून 1 -- डीएम के आदेश पर आंवला-भमोरा रोड पर देसी शराब की दुकान के सामने गली में जलभराव की समस्या को एसडीएम ने अस्थाई नाला खोदवाकर निस्तारित कराया। आंवला-भमोरा रोड पर देसी शराब की दुकान के सामने गली में सड़क तक इंटरलाकिंग कार्य कराया गया था। उस समय जलनिकासी के लिए नाली निर्माण नहीं किया गया था। गली का ढलान सड़क की ओर होने के कारण सड़क के ऊंचा हो जाने पर गली में ही जलभराव हो गया। बारिश के बाद गली तालाब में बदल गई। 24 मई को थाना समाधान दिवस में डीएम अविनाश सिंह से रमेश सिंह, बालिस्टर सिंह, लक्ष्मण श्रीवास्तव, इंद्र पाल शर्मा आदि ने शिकायती पत्र दिया था। डीएम ने एसडीएम एनराम को इस समस्या निस्तारण करने के निर्देश दिए। बीडीओ हर्षेन्दर सिंह के साथ उसी दिन मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार रजनीश सक्सेना ने ग्राम प्रधान की मदद से दो दिन पम्प लगाकर ...