बरेली, नवम्बर 4 -- बरेली। बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों ने कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में प्राचार्य प्रो. ओपी राय को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने वेतन विसंगति दूर करने, ईपीएफ की कटौती नियम अनुसार वेतन व महंगाई भत्ते पर करने, योग्य कर्मियों को तृतीय श्रेणी में प्रोन्नति देने और अस्थाई कर्मचारियों के विनियमन की मांग की। प्राचार्य ने दो दिन में वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन दिया। जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि बायोमैट्रिक हाजिरी लागू कर स्थायीकरण की अनदेखी हो रही है। समाधान न होने पर डीएम से वार्ता की चेतावनी दी। सुनील कुमार, राजाराम, श्रीराम, कुलदीप, मुकेश शर्मा, दीपक, तेजपाल, वंश गोपाल शर्मा, राजीव, सावित्री, देववती, नीता, बाबूराम, संजीव, सुनील आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...