हरिद्वार, अगस्त 18 -- जिला कार्यालय सभागार में सोमवार को डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनसुनवाई हुई। विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने कुल 33 शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें से 12 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने ऊर्जा निगम और जल संस्थान को आदेश दिए कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिए गए अस्थायी कनेक्शन तुरंत हटाएं और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं पर त्वरित और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी तरह की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान हरिलोक से पार्षद आकर्षिका शर्मा ने जतलेश्वर महादेव मंदिर के सामने अतिक्रमण की शिकायत की। ग्राम प्रधान रेशमा जहां ने ग्राम दादुपुर के मुख्य मार्ग पर दुकानदारों और कबाड़ियों...