अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र के बैनर तले आतिशबाजी कारोबारियों ने सोमवार को तालानगरी में एडिशनल कमिश्रर एसआईबी ग्रेड दो अनिल कुमार राम त्रिपाठी से मुलाकात की। कहा कि आतिशबाजी की अस्थाई दुकानों का पंजीयन तर्कसंगत नहीं है। व्यापारियों ने पंजीयन कराए जाने का विरोध किया। डीसी खंड नौ की ओर से जारी किया गया पंजीयन का आदेश वापस लिया जाए। जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि नुमाइश मैदान में आतिशबाजी की दुकानें लगाई जाती हैं। करीब दस दिनों तक बिक्री चलती है। लेकिन इस दौरान जीएसटी के अधिकारी अस्थाई दुकानों का पंजीयन कराते हैं। छोटे व मझोले व्यापारी आतिशबाजी की दुकान लगाकर अपना कारोबार करते हैं। उस पर जीएसटी विभाग की नजर लगी हुई है। व्यापारियों ने कहा कि उपायुक्त राज्य कर खंड 9 की ओर से अधिनियम की धा...