मथुरा, अप्रैल 26 -- मथुरा, नगर निगम मथुरा-वृंदावन की टीम ने शुक्रवार को सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ व प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 2100 रुपये का जुर्माना वसूला गया। नगर निगम की टीम ने सिविल लाइन से औरंगाबाद रोड होते हुए टाउनशिप तक एवं नए बस अड्डे से भूतेश्वर तिराहा डीग गेट पुलिस चौकी से अग्रसेन चौराहा होते हुए गायत्री तपोभूमि तथा वापसी में अग्रसेन चौराहा से डीग गेट पुलिस चौकी, भूतेश्वर तिराहा होते हुए नए बस अड्डे तक अतिक्रमण अभियान चलाया एवं प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई। सिविल लाइन से औरंगाबाद जाने वाले मार्ग पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर फुटपाथ पर लगे हुए ठेला एवं ढकेलों को हटाया गया एवं फुटपाथ को अस्थाई अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। अभियान के दौ...