लखनऊ, अक्टूबर 31 -- अस्थमा के मरीजों पर इनहेलर व दवाएं ज्यादा प्रभावी होंगी। इसके लिए मरीज दवाओं के साथ योग का सहारा लें। इससे मरीजों को स्थायी राहत मिल सकती है। यह जानकारी केजीएमयू रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत ने दी। वह शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में एलर्जी-अस्थमा की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। डॉ. आरके मोदी मेमोरियल व्याख्यान में डॉ. सूर्यकांत ने कहा कि अस्थमा मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अस्थमा पर काबू पाने के लिए दवाएं और इनहेलर दिया जाता है। यदि कोई मरीज विशेषज्ञ की देख रेख में योग करे। इससे मर्ज पर सकारात्मक असर पड़ेगा। दवाएं ज्यादा प्रभावी तरीके से काम करेंगी। उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवनशैली और आहार अपनाएं। तनाव प्रबंधन करें। धूम्रपान छोड़कर, वजन नि...