प्रयागराज, मई 6 -- प्रयागराज। अस्थमा (दमा) के मरीजों के लिए जल्द ही हर्बल इनहेलर बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय हंडिया के पूर्व बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र कुमार ने इसे तैयार किया है। उन्होंने यह इनहेलर इसी कॉलेज के प्राचार्य रहे डॉ. जीएस तोमर के निर्देशन में शोध कर तैयार किया है। हर्बल इनहेलर में मुख्य रूप से हल्दी, शिरीष, सोमलता, भारंगी, वासा और सेंधा नमक का उपयोग किया गया है। दावा है कि निशा भाष्कर योग नामक यह इनहेलर शत-प्रतिशत दुष्प्रभाव रहित होगा। अस्थमा ऐसी बीमारी, जिसमें सांस की नलियां सूजकर संकरी हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में सांस लेने में तकलीफ, बार-बार सांस फूलने, सीटी जैसी आवाज आने, सीने में जकड़न और लगातार खांसी आने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। यह बीमारी मुख्य रूप से धूल, धुआं, खान-पान, दीवार के पेंट,...