नई दिल्ली, फरवरी 15 -- अस्थमा की समस्या होने पर डॉक्टर्स इनहेलर लेने की सलाह देते हैं। इनहेलर में मिक्स दवा सांस के जरिए लेने की वजह से विंड पाइप में आ रही सूजन को कम करने में मदद करती है और अस्थमा से राहत देती है। ये इनहेलर्स की कई वैराइटी के आते हैं। जिसमे रिलीवर और प्रिंवेटर शामिल होते हैं। जब भी मरीज को सांस लेने में तकलीफ होती है तो मुंह में इस पंप के जरिए दवा को पहुंचाया देते हैं लेकिन ज्यादातर मरीज इनहेलर को गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं। तभी तो उन्हें दवाओं का पूरा फायदा नही मिल पाता। जानें कैसे करें इनहेलर का सही इस्तेमाल।इनहेलर इस्तेमाल करने का सही तरीका -सबसे पहले इनहेलर को शेक करना जरूरी है। कम से कम 10-15 बार इसे हिलाने से दवा अच्छी तरह से मिल जाती है। -रिलैक्स होकर बैठ जाएं। -फिर पंप को सही तरीके से पकड़े और शेक करें। -फिर ...