आगरा, अक्टूबर 22 -- दीपोत्सव पर्व के दौरान लगातार हो रही आतिशबाजी के चलते वायुमंडल में हवा स्वास्थ्य के लिए नुकसान पहुंचा रही है। प्रदूषण की वजह से अस्थमा व सांस के रोगियों की संख्या में भी एक साथ वृद्धि हो रही है। बुधवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 212 तक पहुंच गया। जिसके बाद जिला अस्पताल में सांस संबंधी रोगियों की संख्या 16 से बढ़कर 40 तक पहुंच गई है। बुधवार की सुबह जब लोग सोकर उठने के बाद टहलने निकले तो वायुमंडल में नमी के बाबजूद धुआं व धुंध के कण साफ दिखाई दे रहे थे। मानक के अनुसार 100 तक रहने वाला वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़कर 212 पहुंच गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक दोपहर के समय कुछ कम हुआ लेकिन शाम पांच बजे भी 175 के करीब बना रहा। चिकित्सकों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक की यह मात्रा स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। जिला अस्पताल के...